कोविड से संघर्ष : रायगढ़ ने प्रथम डोज वैक्सीनेशन में राज्य में किया टॉप..9 में से चार ब्लॉक शत प्रतिशत वैक्सीनेट

Update: 2021-08-05 01:35 GMT

रायगढ़,5 अगस्त 2021। कोविड वायरस से संक्रमण के बचाव के अब तक एकमात्र कारगर विकल्प वैक्सीनेशन प्रोग्राम में रायगढ़ ने सूबे में अपना नाम तालिका में पहले नंबर पर पहुँचा दिया है। रायगढ़ ज़िले में 18 वर्ष से उपर आयु वर्ग के 92 प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है।
वैक्सीन के कभी कम या कि अपर्याप्त आने की असुविधा जनक स्थिति के बीच वैक्सीनेशन की रफ़्तार यथाशक्ति कम नहीं हुई और चार ब्लॉक जिनमें बरमकेला,तमनार, घरघोडा और पुसौर शामिल हैं उनमें शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। पाँच ब्लॉक के 87 हज़ार लोग क़तार में है जिन्हें फ़र्स्ट डोज लगना है।
कलेक्टर भीम सिंह ने बताया
”सफलता टीम एफर्ट से मिलती है, टीके के प्रति जागरूकता लाना और टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन हमारे लगातार प्रयास जारी है और नतीजे बता रहे हैं हम सफल हो रहे हैं.. पहले पायदान पर होना ख़ुशी की बात है”

Tags:    

Similar News