Roman Reigns WWE Match: WWE में रोमन रेंस की जबरदस्त वापसी! छठी बार पापा बनने पर तोड़ी चुप्पी
WWE Me Roman Reigns Ki Wapsi : WWE यूनिवर्स के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस (Roman Reigns) ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड में लंबे ब्रेक के बाद दबरदस्त अंदारज में वापसी की। WrestleMania के बाद पहली बार Raw के रोमन रेंस (Roman Reigns) में कदम रखने वाले रोमन रेंस की वापसी ने न सिर्फ शो को हाईजैक किया, बल्कि सोशल मडिया पर भी तूफान ला दिया।
WWE Me Roman Reigns Ki Wapsi : WWE यूनिवर्स के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस (Roman Reigns) ने Raw के लेटेस्ट एपिसोड में लंबे ब्रेक के बाद दबरदस्त अंदारज में वापसी की। WrestleMania के बाद पहली बार Raw के रोमन रेंस (Roman Reigns) में कदम रखने वाले रोमन रेंस की वापसी ने न सिर्फ शो को हाईजैक किया, बल्कि सोशल मडिया पर भी तूफान ला दिया।
अफवाहों का करारा और मजेदार जवाब
लेकिन इस वापसी से भी ज्यादा चर्चा में रहा रोमन रेंस (Roman Reigns) का बैक्टेज कमेंट, जिसमें उन्होंने खुद को लेकर चल रही अफवाहों को करारा और मजेदार जवाब दिया। दरअसल हाल ही में यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोमन रेंस (Roman Reigns) पिता बने हैं और इसी वजह से उन्होंने WWE से दूरी बना रखी थी। पर रोमन (Roman Reigns) ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा पांच हो गए हैं अब नहीं। मैं जेकब फाटू की बराबरी नहीं करने वाला।
फैमिली एस्सटेंशन का कोई प्लान नहीं: रोमन
बता दें कि जेकब फाटू के 7 बच्चे हैं, वहीं रोमन रेंस (Roman Reigns) 5 बच्चों के पिता है। बैकस्टेज मस्ती के दौरान रोमन ने हंसते हुए कहा कि अब उनका फैमिली एस्सटेंशन का कोई प्लान नहीं है। यह बयान जितना निजी था , उतना ही फैंस को करीब लाने वाला भी।
Raw में रिंग के अंदर भी 'चीफ' मोड में दिखे रोमन
CM Punk की ओर से मैच जीतने के बाद ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ने पंक और जे उसो पर धोखे से हमला कर दिया। इसी बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) की एंट्री हुई, जिन्होंने आते ही ब्रॉन्सन और ब्रेकर को तहस-नहस कर दिया। ट्राइबल चीफ ने जे उसो और सीएम पंक को उठाया, बचाया और ताकत का वो नजारा पेश किया, जिसे देखकर WWE फैंस एक बार फिर दीवाने हो गए। इस पूरे सैगमेंट के बाद एक बात साफ है कि रोमन रेंस अब सिर्फ फिजिकली ही नहीं, बल्कि स्टोरीलाइन के सेंटर में वापस आ चुके हैं।