प्रधानमंत्री मोदी ने प्रगनानन्दा को दी बधाई, विश्व चैंपियन मैग्नस कार्ल्सन को हराया था

Update: 2022-02-23 15:08 GMT

नईदिल्ली 23 फरवरी 2022 I  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानन्दा को बधाई दी है। 16 साल के प्रगनानन्दा ने एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया था। ऑनलाइन रैपिड चेस प्रतियोगित में प्रगनानन्दा ने यह कमाल दिखाया था। पीएम मोदी ने लिखा- हम सभी युवा प्रतिभाशाली प्रगनानन्दा की सफलता पर खुश हैं। मुझे उनके विश्व प्रसिद्ध चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीत हासिल करने की उपलब्धि पर गर्व है। मैं प्रतिभाशाली प्रगनानन्दा को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।


प्रगनानन्दा की बहन वैशाली का कहना है कि उन्होंने बचपन में शौक से शतरंज खेलना शुरू किया था, लेकिन भाई ने उसे अपने जीवन का हिस्सा ही बना लिया। जब उसके उम्र में छोटे बच्चे खिलौने के प्रति आकर्षित होते, उसने तब तक खेल की सारी बारीकियां समझ ली थीं। रविवार को प्रगनानन्दा ने विश्व नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को जब 39 चाल में मात दी तो वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले विश्वनाथन आनंद और पी हरिकृष्णा ने नॉर्वे के सुपरस्टार को हरा चुके हैं। प्रगनाननंदा की यह यात्रा तब शुरू हुई, जब अधिकांश बच्चे के जीवन में कोई उद्देश्य नहीं होता।

Tags:    

Similar News