T20 World Cup Bangladesh: ICC के अल्टीमेटम पर भी नहीं झुका बांग्लादेश, भारत में T20 World Cup खेलने से फिर इनकार, ICC ले सकता है ये एक्शन!
Bangladesh vs ICC: ICC के 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में T20 World Cup खेलने से इनकार कर दिया है। BCB अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा हम ICC से संपर्क में रहेंगे, लेकिन भारत में नहीं खेलेंगे।
T20 World Cup Latest News: बांग्लादेश क्रिकेट टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2026 में हिस्सा नहीं लेगी। गुरुवार (22 जनवरी) को बांग्लादेश सरकार ने आगामी विश्व कप का बहिष्कार किया है।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने मैच भारत से स्थानांतरित कराना चाहती थी, लेकिन ICC पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि बांग्लादेश को अगर हिस्सा लेना है तो उन्हें भारत में ही मैच खेलने होंगे। ऐसे में BCB ने टूर्नामेंट से बाहर होने का रास्ता चुना।
ICC ने बांग्लादेश के साथ किया अन्याय- आसिफ नजरुल्ल
BCB अधिकारियों, राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार की एक अहम बैठक के बाद ये फैसला किया। बांग्लादेश के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल्ल ने ICC पर अन्याय करने का आरोप लगाया।
नजरुल्ल ने कहा ICC ने हमारे साथ न्याय नहीं किया है। सभी को समझना चाहिए कि अगर बांग्लादेश विश्व कप नहीं खेलता है तो इसका क्या मतलब होगा। हम किसी भी हालत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते।
हम ICC के साथ बातचीत जारी रखेंगे- अमीनुल इस्लाम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम ICC के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हम भारत में मैच नहीं खेलेंगे। हम अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे। ICC बोर्ड मीटिंग में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए गए। मुस्तफिजुर रहमान का मामला कोई अकेला मामला नहीं है। उस मामले में भारत ने अकेले ही ये निर्णय किया था।
बैठक से मिल गए थे संकेत
बीते बुधवार को ICC चेयरमैन जय शाह की मौजूदगी में पूर्ण सदस्यों देशों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक हुई थी। ICC बोर्ड के ज्यादातर सदस्य रिप्लेसमेंट के पक्ष में थे। बैठक में BCB के मुखिया अमीनुल इस्लाम बांग्लादेश का पक्ष रखने के लिए शामिल थे। वहीं, BCCI सचिव देवजीत सैकिया, SLC के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी, CA चेयरमैन माइक बेयर्ड, जिम्बाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष तवेंगा मुकुहलानी भी इस अहम बैठक में मौजूद थे।
स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका
ग्रुप-C में मौजूद बांग्लादेश को अपने ग्रुप स्टेज के मैच भारत में खेलने थे। हालांकि, BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत से अपने मैच सह-मेजबान देश श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की थी। ICC ने गुरुवार (22 जनवरी) को ऐलान किया था कि बांग्लादेश अगर अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो उनकी जगह पर दूसरी टीम को मौका मिलेगा। ऐसे में स्कॉटलैंड की टीम को टी-20 विश्व कप का टिकट मिल सकता है।