IND vs WI: टीम इंडिया का बड़ा ऐलान; ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन समेत ये सभी दिग्गज खिलाड़ी होंगे मैच से बाहर
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
NPG FILE PHOTO
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में शुरू होगी। जिसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।
यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि पिछली घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से हराया था। इस बार कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया नई शुरुआत करना चाहती है और इसी के मद्देनजर कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं।
करुण नायर बाहर
8 साल बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को टीम से बाहर कर दिया गया है। विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्हें मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वह इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों में सिर्फ 205 रन ही बना पाए, जिससे उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
ऋषभ पंत टीम से बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हुए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अगरकर ने बताया कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उनकी जगह उप-कप्तान की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है।
अभिमन्यु ईश्वरन को नहीं मिली जगह
युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। अगरकर ने साफ किया कि टीम को घरेलू सीरीज में तीसरे सलामी बल्लेबाज की जरूरत नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें मौका नहीं मिला।
मोहम्मद शमी की नहीं होगी वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए उन्होंने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखा है।
टीम इंडिया की नई शुरुआत
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम अब एक नई शुरुआत करेगी। पिछली सीरीज की हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकें और घरेलू मैदान पर जीत की लय वापस ला सकें।
इन फैसलों से यह साफ है कि, अजीत अगरकर और उनकी नई चयन समिति टीम के प्रदर्शन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती और उन्होंने खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और फिटनेस को प्राथमिकता दी है। फैंस को उम्मीद है कि, ये बदलाव टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे और भारत वेस्टइंडीज को हराकर जीत की राह पर लौटेगा।