Gautam Gambhir Fight Pitch Curator: पिच क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर: जमकर हुई बहस, जाने कब से खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट
Gautam Gambhir Ki Bahas: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचों मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test) का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई 2025 से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार को ओवल के पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) से बहस करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Gautam Gambhir Ki Bahas: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचों मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test) का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई 2025 से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार को ओवल के पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) से बहस करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर से बहस
बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पिच का मुआयना कर रहे थे, तभी ओवल के पिच क्यूरेटर से कुछ बातों को लेकर उनकी बहस हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ओवल के पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) से बहस करते और उंगली दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लिश टीम 1-2 से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचों मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test) का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के द ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज का सामपन 2-2 की बराबरी से करना चाहेगी। बता दें कि अभी मेहमान टीम यानी की इंग्लिश टीम इस सीरीज में 1-2 से आगे चलल रही है।
कब और कहां खेला जाएगा आखिरी मुकाबला
वहीं पिछले मुकाबले में 27 जुलाई 2025 को भारतीय टीम ने 143 ओवर बैटिंग करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा लिया था। इस दिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और वांशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े थे। पांचों मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में 31 जुलाई 2025 से 4 अगस्त तक खेला जाएगा।
भारतीय स्क्वॉड में बदलाव
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पांचवे और आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वॉड में बदलाव किया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें चोट की वजह से आराम करने को कहा गया है। ऐसे में भारतीय स्क्वॉड में तामिलनाडु के नारायण जगदीसन को एंट्री दे दी गई है।