Deepak Hooda Viral Video: डूबते-डूबते बचे भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान: रेस्क्यू टीम ने बचाई दीपक हुड्डा की जान, वीडियो हुआ वायरल
Ganga Nadi Me Bahe Deepak Hooda: हरिद्वार: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और 2016 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे दीपक हुड्डा के साथ एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दीपक हुड्डा बुधवार शाम को हरिद्वार के गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए थे। जिन्हें मौके पर तैनात PAC के जवानों ने मुश्किल से रेस्क्यू किया।
Ganga Nadi Me Bahe Deepak Hooda: हरिद्वार: भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और 2016 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे दीपक हुड्डा के साथ एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दीपक हुड्डा बुधवार शाम को हरिद्वार के गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए थे। जिन्हें मौके पर तैनात PAC के जवानों ने मुश्किल से रेस्क्यू किया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दीपक हुड्डा बुधवार शाम को हरिद्वार के शिव घाट पर नहा रहे थे, तभी वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। दीपक हुड्डा को देखकर लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर तैनात 40वीं वाहिनी PAC के जवानों ने राफ्ट बोट के जरिए उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
1994 में हुआ था जन्म
बता दें कि दीपक हुड्डा का जन्म 10 जून 1994 को हुआ था। दीपक हुड्डा रोहतक के महम के रहने वाले हैं। उन्होंने साल 2009 में कबड्डी खेलना शुरु किया था। दीपक हुड्डा ने एशियन खेलों में गोल्ड बने और इसके बाद भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भा बने।
राजनीति के मैदान में भी अजमाया हाथ
इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने खेल के साथ साथ राजनीति के मैदान में भी अपना हाथ अजमाया। उन्होंने 12 फरवरी 2024 को रोहतक में भाजपा जॉइन किया था। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रोहतक के महम सीट से टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस के बलराम दांगी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
गेम्स में चमके दीपक हुड्डा
- दीपक हुड्डा 2016 के साउथ एशियन गेम्स में भारत के गोल्ड मेडल विजेता बने
- दीपक हुड्डा 2018 में एशियन गेम्स में बॉन्ज मेडल दिलाने वाली टीम में शामिल थे।
- 2021 में दीपक हुड्डा को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।