IND-W vs ENG-W 4th T20I: भारत की ऐतिहासिक जीत: इंग्लैंड को हराकर महिला टी-20 श्रृंखला पर पहली बार कब्जा, जानिए कब खेला जाएगा अगला मैच
Bhartiya Mahila Team Ne Jeeta 4th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने इंगलैंड को उसी की सरजमीं पर मात देकर इतिहास रच दिया है। बुधवार रात हुए चौथे टी20 (4th T20I) मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इसी के साथ ही भारत ने पहली बार इंग्लैंड में महिला टी20 श्रृंखला जीतने का गौरव प्राप्त किया।
Bhartiya Mahila Team Ne Jeeta 4th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने इंगलैंड को उसी की सरजमीं पर मात देकर इतिहास रच दिया है। बुधवार रात हुए चौथे टी20 (4th T20I) मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इसी के साथ ही भारत ने पहली बार इंग्लैंड में महिला टी20 श्रृंखला जीतने का गौरव प्राप्त किया।
घातक गेंदबाजी में सिमटी इंग्लैंड
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा स्पिन गेंदबाजों का, जिन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। राधा यादव ( 2/15), श्री तरणी (2/30) , और दीप्ति शर्मा (1/29) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम 126 तक ही सिमित रह गई। चोटिल साइवर ब्रंट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की बल्लेबाजी और भी कमजोर साबीत हुई। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा (32 रन) और स्मृति मंधाना (31 रन) ने 56 रनों की साझेदारी कर भारत को तेज शुरुआत दी। अंत में जोमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौन ने संयम से खेलते हुए टाम को 17वें ओवर में जीत दिला दी।
कप्तान हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया
जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, उन्होंने कहा कि 'हम इस ऐतिहासिक जीत से बेहद खुश हैं। हमारी टीम ने मिलकर जो रणनीति बनाई है, उसे मैदान पर बखूबी उतारा। ये टी20 वर्ल्ड कप (T20I World Cup) की तैयारियों में आत्मविश्वास देगी।'
टॉफी भारत के नाम
इस श्रृंखला में भारत ने पहला मुकाबला रिकॉर्ड 97 रन से जीता था और दूसरा मैच भी ब्रिस्टल में 24 रन से अपने नाम किया था। हालांकि तीसरा मैच भारत ने 5 रन से गवां दिया, लेकिन चौथे मैच की दमदार वापसी ने टॉफी भारत के नाम कर दी।
इस दिन खेला जाएगा अंतिम मुकाबला
अब सीरीज का अंतिम मुकाबला शनिवार को बर्मिघम में खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप की कोशिश करेगा। टी20 वर्ल्ड कप (T20I World Cup) की पूर्व संध्या पर भारत की ये जीत टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त और अनुभव दोनों प्रदान करेगी।