SP, IG कांफ्रेंस स्थगित, 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेने वाले थे पुलिस अधिकारियों की क्लास, एसीएस होम सुब्रत साहू ने एसपी, आईजी को व्हाट्सएप मैसेज में आगे की डेट के बारे में ये लिखा…

Update: 2021-10-03 07:05 GMT
SP, IG कांफ्रेंस स्थगित, 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लेने वाले थे पुलिस अधिकारियों की क्लास, एसीएस होम सुब्रत साहू ने एसपी, आईजी को व्हाट्सएप मैसेज में आगे की डेट के बारे में ये लिखा…
  • whatsapp icon

NPG.NEWS
रायपुर, 3 अक्टूबर 2021। 5 अक्टूबर को होने वाली एसपी, आईजी कांफ्रेंस को सरकार ने अपहरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूबे की कानून-व्यवस्था का रिव्यू करने के लिए ये कांफ्रेंस लेने वाले थे। एसपी लेवल पर इसको लेकर कई दिन से होम वर्क चल रहा था।
एडिशनल चीफ सिकरेट्री टू सीएम सुब्रत साहू ने एसपी आईजी को अब से कुछ देर पहले कांफें्रस स्थगित करने का मैसेज भेजा है। दो पंक्ति के संदेश में उन्होंने लिखा है कि आईजी, एसपी कांफ्रेंस स्थगित की जाती है…डेटा रेडी रखें, जल्द ही अगले डेट की सूचना भेजी जाएगी।

 

Tags:    

Similar News