कोरोना की जंग के खिलाफ सिंधु ने दान किए 10 लाख रुपये, क्रिकेटरों से फैन्स ने किए सवाल

Update: 2020-03-26 14:51 GMT

नईदिल्ली 26 मार्च 2020. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में 10 लाख रुपये का डोनेशन दिया है। इस बीच अभी तक टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटरों की तरफ से डोनेशन की कोई खबर नहीं है, जिसको लेकर फैन्स काफी भड़के हुए हैं।

सिंधु ने जैसे ही 10 लाख रुपये की डोनेशन की घोषणा की, वैसे ही भारतीय खेलप्रेमी विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को ट्रोल करने लगे। एक फैन ने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे देश में क्रिकेटर्स सबसे ज्यादा अमीर खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक जरूरत के समय कोई भी आगे नहीं आया है। यह समय है उन लोगों की मदद करने का जिन्होंने आपको बहुत प्यार दिया है, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना, सिंधु इस डोनेशन के लिए आपको शुक्रिया।’

फेडरर भी कोविड-19 से पीड़ित लोगों के लिए 10 लाख डॉलर दान कर चुके हैं। सिंधु ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सरकार को पांच-पांच लाख रुपये डोनेशन दी है।

 

 

Tags:    

Similar News