शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग पर कसा तंज, बोले- जितना उसके सिर पर बाल नहीं उतना….

Update: 2020-01-23 10:42 GMT

नईदिल्ली 23 जनवरी 2019। भारतीय क्रिकेट की तारीफ सिर्फ इसलिए करते हैं, जिससे उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ें और वो पैसा कमा सकें। अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए अख्तर ने कहा कि वो बिना पक्षपात वाले एनालिस्ट हैं और वो सिर्फ वही बातें करते हैं, जो उन्हें सही लगती हैं।

Full View

अख्तर ने कहा, ‘आप मुझे कोई एक पाकिस्तान यू-ट्यूबर बताइये तो भारत की तारीफ नहीं करता जब उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। रमीज रजा, शाहिद अफरीदी सभी भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ करते हैं। क्या ये सही बात नहीं है कि भारतीय टीम इस समय सच में दुनिया की नंबर-1 टीम है, क्या ये बात सही नहीं है कि विराट कोहली इस समय नंबर-1 बल्लेबाज हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान के लिए 15 साल क्रिकेट खेला और जो भी मशहूरी मिली वो पाकिस्तान के लिए खेलकर मिली, यू-ट्यूब ने मुझे फेम नहीं दिया है। शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज थे और लोग मुझे इसके लिए प्यार करते हैं, सिर्फ भारत में ही नहीं ट्रैफिक बांग्लादेश से भी आता है। मेरे फैन्स ऑस्ट्रेलिया में भी हैं।’ इस दौरान शोएब ने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा, ‘एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मेरे पुराने दोस्त वीरेंद्र सहवाग कुछ बोल रहे हैं। सहवाग बड़बोले हैं और जो बोलते हैं उसको लेकर गंभीर नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि शोएब बारत के बारे में अच्छा इसलिए बोलते हैं क्योंकि इससे वो ज्यादा पैसा बना सकते हैं। मैं सिर्फ एक बात कहना चाहूंगा जितना उसके सिर पर बाल नहीं हैं, उतने मेरे पास माल है। मैं ये मजाक में कह रहा हूं, वीरू इसे मजाक की तरह लीजिए।’

Tags:    

Similar News