ICC में शशांक मनोहर ने छोड़ा पद, ख्वाजा बने अंतरिम अध्यक्ष….

Update: 2020-07-01 15:00 GMT

नईदिल्ली 1 जुलाई 2020. ICC के अध्यक्ष पद का कार्यकाल खत्म होने के बाद शशांक मनोहर ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। वह इस पद पर दो वर्ष तक रहे। आईसीसी की प्रेस रीलिज के मुताबिक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा को चुनाव तक अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह लेंगे। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ग्रावेस की दावेदारी के पक्ष में है। भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है। समझा जाता है कि मनोहर की तुलना में ग्रावेस के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे रहेंगे।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर तीसरी बार दो साल का कार्यकाल विस्तार नहीं चाहते थे। शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है। नियमों के अनुसार मनोहर दो और साल के लिए अपने पद पर रह सकते थे क्योंकि अधिकतम तीन कार्यकाल की स्वीकृति है।

Tags:    

Similar News