एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा बोले, कंपनी के यश में हमारे कर्मियों के साथ-साथ जनसामान्य का महत्वपूर्ण सहयोग, एसईसीएल मे स्थापना दिवस सोल्लासपूर्ण मनाया गया

Update: 2020-11-25 06:15 GMT

NPG.NEWS

बिलासपुर, 25 नवंबर, 2020। एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा ने कहा है कि कंपनी में अपार संभावनाएँ हैं। एसईसीएल कोयला उत्पादन के साथ ही जहाँ कोल गैसिफिकेशन जैसे नवीनतम तकनीक को अपना रहा है वहीं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत अपने वशवर्ती क्षेत्रों में विकास के कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता निभा रहा है। एसईसीएल के यश में हमारे कर्मियों के साथ-साथ जनसामान्य का महत्वपूर्ण सहयोग है।- उक्त बातें एसईसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा ने दिनांक 25.11.2020 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन प्रांगण में कही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस.एम. चैधरी, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य श्री हरिद्वार सिंह, विभिन्न विभागाध्यक्षों व श्रमसंघ प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर कोविड-19 से बचाव व सावधानियाँ संबंधी प्रतिज्ञा का पठन मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री ए.पी. पण्डा द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों द्वारा सर्विस चार्टर का भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा) श्री प्रभात कुमार कुमार ने निभाया। यह कार्यक्रम कोविड-19 के चलते सोसल डिस्टेेन्सिंग का पालन करते हुए मनाया गया।

Tags:    

Similar News