स्कूल बिग ब्रेकिंग : स्कूल को लेकर राज्य कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय… जानिये स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे…. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कही ये बात…

Update: 2020-10-08 05:23 GMT

रायपुर 8 अक्टूबर 2020। छत्तीसगढ़ में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। करीब साढ़े तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक में प्रदेश में कोरोना के हालात के मद्देनजर इस बात का निर्णय लिया गया है कि अभी स्कूल नहीं खोले जायेंगे।

Full View

प्रदेश में जिन हालातों में पढ़ाई चल रही है, उसी स्थिति में चलती रहेगी।

Full View

बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ..

“कोरोना के मद्देनजर 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की छूट केंद्र सरकार ने राज्यों को दी है, आज मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है, प्रदेश में स्कूल अभी बंद रहेंगे, जिन माध्यमों के आधार पर अभी पढ़ाई हो रही है, उसी माध्यम से पढ़ाई होती रहेगी”

 

आपको बता दें कि देश में कई राज्यों ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि वो स्कूल खोलने की इजाजत पहले नहीं देंगे। दिल्ली, बंगाल, आंध्रप्रदेश में सरकार पहले ही स्कूल खोलने के लिए ना कर चुकी है। आंध्र प्रदेश ने तो अपने फैसले को बदल दिया है, जिसके तहत उसने पहले स्कूल खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन अब वहां भी स्कूल बंद रखा जायेगा।

Tags:    

Similar News