दूसरे वनडे स्थगित होने के बाद वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के लिए आई राहत भरी खबर…

Update: 2021-07-24 03:07 GMT

नईदिल्ली 24 जुलाई 2021. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस सीरीज का दूसरा वनडे बायो बबल में कोविड-19 टेस्ट के दौरान किसी शख्स के पॉजिटिव पाए जाने के चलते स्थगित कर दिया गया। हालांकि अब दोनों टीमों के बीच राहत वाली खबर है कि इस क्रिकेट सीरीज से जुड़े 152 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जब दूसरे वनडे मैच को रद्द किया गया, उस समय टॉस भी हो गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके अलावा दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा हो गई थी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 152 लोगों की कोरोना जांच गुरुवार को की गई और सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं।’ इसमें कहा गया कि, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करके तीन मैचों की सीरीज बहाल की जाएगी। तीसरा वनडे शनिवार को होना है।’ पहला वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे था। ऑस्ट्रेलिया को 3 अगस्त से बांग्लादेश में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलनी है।

Tags:    

Similar News