प्रधानमंत्री मोदी ने 12वीं के टॉपर उस्मान सैफी को किया फोन, कॉल कर के बोले…

Update: 2020-07-27 07:02 GMT

नई दिल्ली 27 जुलाई 2020। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से तमाम अलग-अलग मुद्दों पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा के छात्र उस्मान सैफी को फोन करके उन्हें बधाई दी। उस्मान सैफी ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन करके उन्हें बधाई दी और भविष्य को लेकर उनसे बात की। प्रधानमंत्री का फोन आने के बाद उस्मान सैफी काफी खुश हैं और उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि खुद प्रधानमंत्री ने उन्हें किया और उनसे बात की।
छात्र ने बताया प्रधानमंत्री ने फोन पर बात के दौरान मुझे सुझाव दिया है कि मैं वैदिक मैथमैटिक्स सीखूं और इसे अपने दोस्तों को भी सिखाऊं। मैं इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा था कि मैं दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री से फोन पर बात कर रहा हूं।

Tags:    

Similar News