Mahesh Parmar Biography: कौन हैं कांग्रेस के तराना उम्मीदवार महेश परमार? जानिए

Mahesh Parmar Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रदेश की तराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महेश परमार को चुनावी मैदान में उतारा है...

Update: 2023-11-04 04:40 GMT

Mahesh Parmar (तराना)

Mahesh Parmar Biography: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रदेश की तराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने महेश परमार को चुनावी मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने ताराचंद गोयल को चुनावी मैदान में उतारा है।

Personal Detail 

 महेश परमार (विजेता)

तराना (एससी) (उज्जैन)

पार्टी: कांग्रेस Congress 

पिता का नाम : मांगीलाल

उम्र: 45 वर्ष

शिक्षा : स्नातकोत्तर, एमए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन वर्ष 2002, एलएलबी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन वर्ष 2006, बीए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन वर्ष 2000.

क्रिमिनल रिकॉर्ड

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं व अन्य विवरण 

1 120बी, 420, 409, 467, 468, 471 पीएस-देवासगेट उज्जैन, एफआईआर नंबर 110/2005, केस नंबर 262/13, कोर्ट का नाम:- विशेष न्यायाधीश उज्जैन (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम.1989) फ़्रेम दिनांक 04-02-2014

2 326, 323, 324, 307, 34 पुलिस थाना जीवाजीगंज उज्जैन एफआईआर नं. 238/2011, न्यायालय का नाम:- विशेष न्यायाधीश भोपाल (एमपी एवं एमएलए) सत्र प्रकरण क्रमांक 10/18

3 147, 341 पुलिस थाना माधवनगर, उज्जैन, एफआईआर क्रमांक 583/2014, न्यायालय का नाम:- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जैन, प्रकरण क्रमांक 3099/2018

4 147, 341 पुलिस थाना माधवनगर उज्जैन एफआईआर नं. 618/2014

Tags:    

Similar News