Loksabha Chunav 2024: पोस्‍टर जंग: बीजेपी ने अब जारी किया पीसीसी चीफ का कार्टून, कांग्रेस ने पोस्‍ट किया वाशिंग मशीन वाला पोस्‍टर

Loksabha Chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ के चुनावी रण में पोस्‍टर वार तेज हो गया है। कांग्रेस ने भी कार्टून के जरिये बीजेपी पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है। इधर, आज बीजेपी ने पीसीसी चीफ का कार्टून वाला पोस्‍टर जारी किया है।

Update: 2024-03-16 06:57 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा के चुनावी रण में बीजेपी ने पोस्‍टरवार चला रखा है। पार्टी एक-एक कर कांग्रेस के 5 प्रत्‍याशियों को लेकर सोशल मीडिया में कार्टून वाला पोस्‍टर जारी कर चुकी है। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी एक पोस्‍टर जारी किया है। कांग्रेस ने इसे बीजेपी वाशिंग मशीन नाम दिया है। इस पोस्‍ट के जरिये कांग्रेस ने सरगुजा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी चिंतामणी महाराज और बीजेपी पर निशाना साधा है। इस पोस्‍टर पर लिखा है कि बीजेपी में जाते ही चिंता की चिंता खत्‍म एसीबी के एफआईआर में हुआ नाम गायब।


बता दें कि कांग्रेस इस मामले में प्रेसवार्ता लेकर भी आरोप लगा चुकी है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ईडी के पत्र के आधार पर एसीबी ने कथित कोयला घोटाला में एक एफआईआर दर्ज किया था। एफआईआर में 10वें नंबर पर चिंतामणी का नाम था। कांग्रेस के तत्‍कालीन सामरी विधायक चिंतामणी पर कोयला घोटाला के आरोपियों से पैसा लेने का आरोप था। कांग्रेस के अनुसार चिंतामणी के बीजेपी में शामिल होते ही एफआईआर से चिंतामणी का नाम हटा दिया गया है।


इधर, बीजेपी ने आज फिर एक कार्टून वाला पोस्‍टर जारी किया है। इस पोस्‍टर में धार्मांतरण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधा गया है। इस पोस्‍टर के साथ बीजेपी ने सोशल मीडिया में सवाल किया है कि क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से 'धर्मांतरण स्पेशलिस्ट' को ही प्रत्याशी बनाएगी?

यह भी पढ़ें- चुनावी रण में पोस्‍टर वार: बीजेपी ने जारी किया ताम्रध्‍वज साहू का पोस्‍टर, कांग्रेस ने बताया चरित्र हत्या का कुत्सित प्रयास

Tags:    

Similar News