Loksabha Chunav 2024: सीएम विष्‍णुदेव साय व किरण देव गए दिल्‍ली: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल, जारी हो सकती सूची

Loksabha Chunav 2024: सीएम विष्‍णुदेव साय व किरण देव नई दिल्‍ली पहुंच गए हैं, जहां वे आज बीजेपी की चुनाव समि‍ति की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्‍याशी चयन पर मंथन होगी।

Update: 2024-02-29 06:09 GMT

bjp

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज बीजेपी चुनाव समिति की नई दिल्‍ली बड़ी बैठक होने जा रही है। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की अध्‍यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित शीर्ष नेता शामिल होंगे। छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय भी इस बैठक में शामिल होंगे।

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम साय आज सुबह ही दिल्‍ली रवाना हुए हैं। सीएम साय के साथ प्रदेश अध्‍यक्ष किरणदेव भी दिल्‍ली गए हैं। यहां राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने जब प्रदेश अध्‍यक्ष किरण देव प्रत्‍याशियों की सूची को लेकर प्रश्‍न किया तो उन्‍हेांने कहा कि आज ही इसका पता चल जाएगा। उन्‍होंने बताया कि एक दिन पहले ही प्रदेश की चुनाव समिति की बैठक हुई है। लोकसभा के लिए जितने भी आवेदन आए थे, उस पर विचार विमर्श किया गया। आज इसकी जानकारी राष्ट्रीय नेताओं को दी जाएगी।

Tags:    

Similar News