Hemant Katare Biography: कौन हैं हेमंत कटारे? कांग्रेस ने अटेर से बनाया प्रत्याशी

Hemant Katare Biography: कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में भिंड जिले की पांचों विधानसभा में से तीन विधानसभा प्रत्याशी उतारे जा चुके है...

Update: 2023-10-30 08:05 GMT
Hemant Katare Biography: कौन हैं हेमंत कटारे? कांग्रेस ने अटेर से बनाया प्रत्याशी

Hemant Katare (img: Google)

  • whatsapp icon

Hemant Katare Biography: कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में भिंड जिले की पांचों विधानसभा में से तीन विधानसभा प्रत्याशी उतारे जा चुके है। जिसमें अटेर, मेहगांव और लहार का नाम शामिल है। पहली सूची में सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस ने पहली बार भिंड में दो टिकट एक परिवार के लोगों को दिया है। दोनों उम्मीदवार रिश्ते में मामा-भांजे है।

Personal Detail

नाम : हेमन्त सत्यदेव कटारे

विधानसभा : अटेर (भिंड)

पार्टी: कांग्रेस Congress 

पिता का नाम : सत्यदेव कटारे

उम्र: 32 वर्ष 

शिक्षा : 2008 में सत्यभामा यूनिवर्सिटी चेन्नई तमिलनाडु से ग्रेजुएट प्रोफेशनल बीई मैकेनिकल

 क्रिमिनल रिकॉर्ड 

सीरीयल नम्बर। आईपीसी की धाराएं व अन्य विवरण 

1 : 143, 149, 341, 506 थाना गोविंदपुरा जिला भोपाल अपराध क्रमांक-374/18,

2 : 342, 376(1), 376(2)(एन), 506 महिला थाना भोपाल अपराध क्रमांक-35/18, प्रकरण क्रमांक एमसीआरसी-7233/2018, उच्च न्यायालय में

3 : 365, 384, 386, 506, 34 थाना बजरिया भोपाल अपराध क्रमांक-27/18, प्रकरण क्रमांक एमसीआरसी 7230/2018 उच्च न्यायालय

4 : 341, 323, 294, 506, 34 3(1)(आर)(एस) एससी/एसटी एक्ट, थाना अटेर जिला भिंड अपराध क्रमांक-138/17, प्रकरण क्रमांक 38/18 विशेष न्यायालय भिंड में लंबित

5 : 323, 294, 506 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट, थाना अटेर जिला भिण्ड अपराध क्रमांक-69/17, प्रकरण क्रमांक 37/18 विशेष न्यायालय में विचाराधीन




Full View

Tags:    

Similar News