हानिकारक मोदी सरकार: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- मोदी सरकार की नीतियां महंगाई की आग में घी डाल रही हैं

Update: 2022-06-09 14:52 GMT
हानिकारक मोदी सरकार: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- मोदी सरकार की नीतियां महंगाई की आग में घी डाल रही हैं
  • whatsapp icon

रायपुर, 09 जून 2022। कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल को देश के लिए हानिकारक बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 8 साल में मोदी सरकार कोई ऐसी कार्ययोजना नहीं बना पाई, जिससे देश की जनता की भलाई हुई हो। हर तरफ महंगाई, परेशानी और तनाव दिख रहा है। तीन काले कृषि कानून लाकर कृषि क्षेत्र को प्रभावित किया गया। पेट्रोल-डीजल में मनमाना एक्साइज ड्यूटी लगा कर महंगाई की आग में घी डालने का काम किया।

कांग्रेस ने कहा कि अनियमित जीएसटी के कारण देश में व्यापार-व्यवसाय तबाह हो गए। बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने हालात में खड़ी हुई है। अर्थव्यवस्था ऑक्सीजन पर है और देश के ऊपर 153 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ गया। विदेशी मुद्रा भंडार निम्न स्तर तक पहुंच गया। केंद्र सरकार की मनमानी का असर घर-घर तक दिख रहा है। किचन से लेकर दुकान तक, शासकीय कर्मचारियों से लेकर उद्योगपतियों तक सभी को प्रभावित किया है। उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को भी बैंक में भारी ब्याज दर में कर्ज लेना पड़ रहा है। केंद्र सरकार सिर्फ हवा हवाई और विज्ञापन बाजी तक सीमित है। उनकी योजना धरातल पर कहीं नहीं दिखती है। लोग हताश और परेशान हैं।

Tags:    

Similar News