CG News: कांग्रेस प्रवक्ता को पद से हटाया गया, झीरम जांच आयोग को पत्र लिख, अपनी ही पार्टी के नेताओं के नार्को टेस्ट की मांग की थी...

CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अपने ही प्रवक्ता को पद से हटा दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने झीरम घाटी जांच आयोग को पत्र लिख कर अपने ही पार्टी के नेताओं की नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी।

Update: 2026-01-02 08:09 GMT

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी के खिलाफ बयान बाजी करने वाले नेता विकास तिवारी को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। विकास तिवारी ने झीरम घाटी जांच आयोग को पत्र लिख अपनी ही पार्टी के नेताओं के नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। यह कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने की है।

नीचे पढ़ें क्या कुछ लिखा हैं पत्र में...

''आपके द्वारा झीरम जांच के लिये गठित न्यायिक जांच आयोग को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट के लिए लिखा है और जांच के लिये कहा है। जबकि, आपको विदित है कि, यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुई और इसका जिम्मेदार भाजपा सरकार है। इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही है और पीड़ित परिवार सहित प्रदेश की जनता सच्चाई जानना चाहती है।

आप, वरिष्ठ प्रवक्ता हैं और आपकी बात पार्टी लाईन में होना चाहिए, किन्तु आपके द्वारा हमारे दोनों वरिष्ठ नेताओं का नाम जोड़कर मीडिया में प्रचारित करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको तत्काल वरिष्ठ प्रवक्ता के पद से पदमुक्त करते हुए यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है, जिसका 03 दिवस के भीतर अपना लिखित जवाब / स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें।''

नीचे देखें पत्र 



 



Tags:    

Similar News