गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया विपक्ष.. अध्यक्ष महंत ने कहा “प्रस्ताव विचाराधीन है”

Update: 2020-02-26 07:47 GMT

रायपुर,26 फ़रवरी 2020। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के विरुद्ध भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के दिया है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने दिया है, जिसमें आरोप है कि सुको ने जिस मसले पर निर्णय दिया है, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू उस के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने पेश किया है। इस प्रस्ताव में उल्लेख है कि, बजट गोपनीय होता है, पर अख़बारों में बजट को लेकर जानकारी कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दे दी,यह गोपनीयता का उल्लंघन है।
विधायक अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने इस प्रस्ताव पर तत्काल चर्चा कराने की माँग की,इस पर खाद्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा –

“ मेरा आसंदी से आग्रह है इस विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार करें, मैं चर्चा को तैयार हूँ”

इस विषय पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने व्यवस्था दी –

“दोनों प्रस्ताव विचाराधीन है”

Tags:    

Similar News