ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अग्रिम ज़मानत याचिका लगाई.. हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को है तलाश.. एक लाख का ईनाम घोषित किया..

Update: 2021-05-17 23:52 GMT

रायपुर/नई दिल्ली,18 मई 2021।ओलंपिक पदक विजेता रहे और मौजूदा समय में हत्या के मामले में फ़रार सुशील कुमार ने अग्रिम ज़मानत याचिका पेश की है। इस अग्रिम ज़मानत याचिका पर रोहिणी कोर्ट में अब से कुछ देर बाद सुनवाई होगी।

पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है.. जबकि सुशील कुमार के निज सचिव अजय पर पचास हज़ार का इनाम घोषित है।

पहलवान सुशील कुमार पर आरोप है कि छत्रसाल स्टेडियम में दो पहलवानों के बीच गुटीय रंजिश थी, जिसमें एक पक्ष खुद सुशील कुमार थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार लॉकडॉउन के दौरान झड़प हुई जिसमें सुशील कुमार के साथ लॉरेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गिरोह के लोग शामिल थे,इस झड़प में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है और सुशील कुमार एवं अन्य के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया है।

Tags:    

Similar News