NTPC का कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव निकला, साथ काम करने वालों को किया गया क्वारंटाईन

Update: 2020-07-16 12:29 GMT

प्रयागराज, 16 जुलाई 2020। मेजा एनटीपीसी का एक कर्मचारी कोरोेना पाॅजिटिव पाया गया है। अफसरों के मुताबिक टीजी प्लांट में काम करने वाला कर्मचारी को कोराना पाजिटिव की पुष्टि हुई है। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारी को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।

सूत्रों की मानें तो कार्य पर रहा कर्मचारी झूंसी में रहता है, कभी-कभी टाउनशिप में रुकता था, जो सामान की खरीदारी करने कोहड़ार बाजार भी जाता रहा। लोगों का कहना है कि अब तक मेजा का इलाका कोरोना संक्रमण से मुक्त रहा, लेकिन परदेश से आने वाले श्रमिकों की वजह से बीमारी फैल गई। इस कर्मचारी को दो दिन पहले स्वाव टेस्ट के लिए मेजा उर्जा निगम के अस्पताल भेजा गया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई तो प्लांट में हडकंप मच गया। साथ में काम करने वाले कर्मचारी परेशान हो गए। कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में रहे रहे कई लोगों को क्वांरटीन कर दिया गया है। एनटीपीसी की ओर से प्लांट को सेनिटाइज किया जा रहा है। कोरोना पाजिटिव पाए जानें के बाद सर्तकता रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News