दो दिनी विशेष सत्र के लिए जल्द हो सकती है अधिसूचना जारी…. राज्य सरकार की तरफ से राजभवन भेजी गयी फाइलें…..जानिये कब से हो सकता है विशेष सत्र

Update: 2020-10-19 07:09 GMT

रायपुर 19 अक्टूबर 2020। इसी महीने विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित हो सकता है। विधानसभा सचिवालय में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। वहीं सरकार की तरफ से भी अनुमति के लिए फाइल राजभवन भेजी गयी है। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राज्य सरकार अलग कानून बनाने जा रही है, लिहाजा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक 27 और 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। पिछले कैबिनेट में ही इस बात निर्णय लिया गया था कि देश के किसान कानून से इतर छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए अलग कानून बनाया जायेगा, ताकि किसानों का हक और अधिकार और महत्व बना रहे।

संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कृषि कानून के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जा रहा है, इसे लेकर राज्य सरकार की तरफ से राजभवन फाइल भी भेज दी गयी है।

Tags:    

Similar News