नक्सली मुठभेड़ ब्रेकिंग-नक्सली हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, सर्चिंग में निकली फोर्स पर माओवादियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Update: 2020-05-11 13:28 GMT

NPG.NEWS
बीजापुर, 11 मई 2020। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सोमवार को दोपहर मिरतुर थाना क्षेत्र के हुर्रेपाल के जंगली इलाके में हुई मुठभेड में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।
बताते हैं, डीआरजी, एसटीएफ सीआरपीएफ की टीम आज निकली थी सर्चिंग पर। तभी फोर्स का नक्सलियों से सामना हो गया। एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सोमवार को दोपहर डेढ़ से 2 बजे के बीच डीआरजी,एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान हुर्रेपाल के जंगलों में एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे तभी जवानों को देख नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 170 बटालियन में पदस्थ जवान मुन्ना यादव निवासी (झारखंड) इस मुठभेड़ में शहीद हो गए।


बीजापुर जिले के पुलिस कप्तान ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट है। इसके बाद फोर्स इस बीहड़ जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। यह इलाका बहुत ही दुर्गम इलाका माना जाता है।

Tags:    

Similar News