Who will be the next CM of CG: सीएम की कुर्सी पर सिंहदेव का दावा, सीएम भूपेश बोले...मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, बाकी...

Who will be the next CM of CG: मतदान खत्‍म होने के साथ सीएम की कुर्सी को लेकर दौड़ शुरू हो गई है। इस मुद्दे पर अब तक खामोश रहे कांग्रेस के नेता मतदान खत्‍म होते ही खुलकर बोलने लगे हैं।

Update: 2023-11-17 15:30 GMT

Who will be the next CM of CG: रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर दो चरण में चुनाव खत्म हो गए हैं। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर मतगणना के दिन का है। चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस पिछले 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद को लेकर हमेशा अलग-अलग बयान और बातें सुर्खियों में रही। कभी ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री वाली बात ने तूल पकड़ा तो कभी दिल्ली तक जाकर ताकत दिखानी पड़ी।

दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही यह सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है कि एक बार फिर अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर सियासी बयान बाजी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और उनके परिवार ने आज अंबिकापुर में यह कहा की सिंहदेव मुख्यमंत्री के लिए सबसे काबिल उम्मीदवार हैं।

वहीं पाटन में वोटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस ने उनके नेतृत्व में यहां चुनाव लड़ा है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नतीजे आने के बाद विधायक दल और हाईकमान करेगा। सीएम से मीडिया ने सवाल किया...टीएस सिंहदेव के परिजन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उनका दावा जता रहे हैं, सीएम ने अपने जवाब में खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। इसका मतलब समझा जा सकता है। कांग्रेस के भीतर खाने में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी खींचतान जग जाहिर रही है। चुनाव होने तक आलाकमान के हस्तक्षेप से किसी तरह यह मामला दबा रहा सभी धड़े, सभी प्रचार में जुटे रहे। लेकिन अब जब मतदान खत्म हो चुका है तो सभी गुटों के सुर अलग-अलग ताल में नजर आ रहे हैं।

उधर, अंबिकापुर में मीडिया ने टीएस सिंहदेव से पूछा कि पिछले बार सरगुजा मुख्यमंत्री की कुर्सी से वंचित हो गया, इस बार क्या आप सीएम बनेंगे...उन्होंने संक्षिप्त जवाब देकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने कहा, मेरा अब लास्ट टाईम है। उधर, उनके भतीजे आदित्येश्वर की पत्नी त्रिशाला ने कहा, मेरे ससुर मुख्यमंत्री के लिए डिजर्व करते हैं। उन्हें सीएम बनना चाहिए। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए सीएम बघेल और क्रिकेटर विराट कोहली के बीच एक दिलचस्प समानता बताई। टीएस बाबा ने भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट सेमीफाइनल का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश बघेल हमारे कप्तान हैं, लेकिन पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। यहां ये बात ध्यान में रखनी होगी कि सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतक बनाया, श्रेयस ने अच्छा खेला, लेकिन मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी को मिला था। राज्य के डिप्टी सीएम टीएस बाबा का बयान मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल के साथ उनकी लंबे समय से चली आ रही खींचातानी के बीच वोटिंग के दिन सामने आया है।

Tags:    

Similar News