West Bengal Accident News: दर्दनाक हादसा... शादी समारोह से लौट रही बोलेरो की ट्रक से हुई टक्कर, 9 लोगों की मौत
West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. एक बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी.
West Bengal Accident News
West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. एक बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गयी. सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा पुरुलिया जिले के पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर स्थित बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल इलाके में हुआ. एक बोलेरो में सवार नौ लोग पुरुलिया से झारखंड की ओर जा रहे थे. बोलेरो गाड़ी में सवार सभी 9 लोग पुरुलिया के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव के निवासी थे. ये सभी झारखंड के तिलाइटांड़ (निमडी थाना क्षेत्र) में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
ईसिस दौरान बलरामपुर पुलिस थाने की सीमा के भीतर नामशोल गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर सुबह करीब 6.30 बजे बोलेरो और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाडी के चिथड़े उड़ गए. बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
वहीँ, इस हादसे में बोलेरो में सवार सभी नौ लोगो की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान नीमडीह थाना अंतर्गत लाकड़ी गांव के तिलाईटांड मिवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो है एवं एक व्यक्ति चंद्रमोहन महतो नीमडीह थाना के रघुनाथपुर निवासी के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार के वजह से हादसा हुआ है. फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है.