Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति! विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को हराया
Vice President Election 2025: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के बी सुदर्शन रेड्डी को 342 वोटों से हराया। बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति।
Vice President Election 2025: नई दिल्लीः देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। मंगलवार को संसद भवन में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। राधाकृष्णन को 342 वोटों से जीत मिली। इसके साथ ही वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सदस्यों को मतदान का अधिकार था, जिनमें से 769 सांसदों ने अपने मत का प्रयोग किया।
मतदान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उनके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित दूसरे सांसदों ने वोट डाले। शाम को मतगणना हुई और परिणाम में सीपी राधाकृष्णन की एकतरफा जीत हो गई है।
किन दलों ने बनाया दूरी
बीजू जनता दल (BJD) के 8 सांसदों ने वोट नहीं डाला।
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4 सांसद भी मतदान से दूर रहे।
शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब में आई बाढ़ का हवाला देकर मतदान में भाग नहीं लिया।
YSR कांग्रेस ने NDA उम्मीदवार का समर्थन किया।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सांसद INDIA ब्लॉक के साथ खड़े रहे।
उपराष्ट्रपति का चुनाव आम चुनावों से अलग होता है। इसमें एकल Single Transferable Vote System अपनाई जाती है। सांसदों को बैलट पेपर पर अपनी पहली पसंद (1), दूसरी पसंद (2) के आधार पर वोट देना होता है। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष स्याही वाले पेन का इस्तेमाल किया गया, जिसकी स्याही कागज पर फैलती नहीं है।
उपराष्ट्रपति का पद और जिम्मेदारियां
भारत का उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के बाद दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। वे राज्यसभा के सभापति होते हैं और सदन की कार्यवाही का संचालन करते हैं। इसके अलावा, यदि राष्ट्रपति का पद अचानक खाली हो जाए तो उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाते हैं।