UP Weather Update: यूपी में 40 यात्रियों से भरी बस फंसी, रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में जुटी
UP Weather Update: मॉनसून के चलते देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है। कई राज्यों में बारिश ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है।
UP Weather Update: मॉनसून के चलते देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है। कई राज्यों में बारिश ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह नदी अपने पूरे उफान पर है। बिजनौर में कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। गंगा का जल स्तर बढ़ने से लोगों के घर डूब गए हैं। इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस इस नदी के तेज बहाव में फंस गई।
नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। फिलहाल यात्रियों को रेस्कयू करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया जा रहा है। नदी में फंसी बस का वीडियो काफी डरावना है। 24 से ज्यादा यात्री बस में मौजूद हैं। यात्रियों को बचाने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल जेसीबी मशीन के सहारे पुल के ऊपर से सवारियों को निकाला जा रहा है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है और अगले तीन दिनों तक राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश को बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं, अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल (Nainital) में अलग-अलग जगहों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे बंद हो गया है और उसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कर्नाटक (Karnataka) के तटीय और अन्य क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 25 जुलाई को आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होगी।