UGC की बड़ी घोषणा! 100+ यूनिवर्सिटी चलाएंगी ऑनलाइन और ओपन कोर्स, यूजीसी NET 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखें लास्ट डेट
UGC-NET December 2025
UGC-NET December 2025: शिक्षा की दुनिया में बड़ी खबर आई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए ओपन और दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कोर्स चलाने वाले संस्थानों की नई लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही UGC NET दिसंबर 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
कौन-कौन से संस्थान चलाएंगे कोर्स?
UGC की नई लिस्ट के मुताबिक, इस साल जुलाई-अगस्त से 101 यूनिवर्सिटी और 20 श्रेणी-1 संस्थान ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्स शुरू करेंगे। साथ ही 113 यूनिवर्सिटी और 13 अन्य संस्थान ऑनलाइन कोर्स चलाने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय, राज्य और निजी यूनिवर्सिटी ये कोर्स बिना किसी अलग अनुमति के चला सकती हैं। लेकिन डीम्ड यूनिवर्सिटी अगर मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन या टूरिज्म जैसे कोर्स ऑनलाइन या ODL मोड में चलाना चाहें, तो उन्हें AICTE से NOC यानी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा।
एडमिशन की आखिरी तारीख
वहीं, ODL और ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने और छात्रों का डेटा अपलोड करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। सभी संस्थानों को UGC के नियमों के अनुसार हलफनामा देना होगा और किसी भी गलत जानकारी के लिए खुद जिम्मेदार रहना होगा।
क्या है कोर्स चलाने के नियम?
जो संस्थान ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) कोर्स चलाते हैं, उन्हें अपने क्षेत्रीय अधिकारों की नीति का पालन करना जरूरी है और साथ ही छात्रों की मदद के लिए शिक्षार्थी सहायता केंद्र (LSC) बनाना भी अनिवार्य है। इन कोर्स में एडमिशन की योग्यता, कोर्स की अवधि और क्रेडिट सिस्टम सब कुछ UGC के नियमों के अनुसार होना चाहिए। ऑनलाइन कोर्स किसी फ्रेंचाइजी के जरिए नहीं चलाए जा सकते, यानी संस्थान को खुद ही इन कोर्स का पूरा जिम्मा लेना होगा। श्रेणी-1 वाले संस्थान तब तक ODL कोर्स चला सकते हैं जब तक उनकी श्रेणी-1 की स्थिति बनी रहती है, अगर स्थिति बदलती है तो उन्हें कोर्स बंद करना होगा और UGC को इसकी जानकारी देनी होगी।
UGC NET के लिए आवेदन शुरू
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना है?
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन करते समय अलग-अलग वर्गों के लिए फीस तय की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1150 फीस देनी होगी। जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लिए यह फीस 600रूपये रखी गई है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 325 रूपये फीस देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।
कैसे होगी परीक्षा?
UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा देशभर के चुनिंदा शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 83 विषयों में होगी। एडमिट कार्ड और परीक्षा की तारीख की जानकारी बाद में दी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो उसे सुधारने का मौका मिलेगा। करेक्शन विंडो 10 से 12 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। NTA ने सलाह दी है कि, उम्मीदवार आवेदन करते समय आधार सत्यापन का उपयोग करें। इससे रजिस्ट्रेशन और परीक्षा प्रक्रिया में आसानी होगी। एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सभी जानकारी ध्यान से भरें।