Traffic Challan Scam Alert: चालान के नाम पर फ्रॉड! बाइक-कार मालिकों को आ रहे फर्जी SMS, लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है अकाउंट!
Traffic Challan Fraud: ठग ट्रैफिक चालान के नाम पर SMS भेजकर फर्जी लिंक पर क्लिक करवाते हैं। मैसेज में parivahan जैसा दिखने वाला URL देकर लोगों को फंसाया जा रहा है। सावधान रहें, 1930 पर शिकायत करें।
Traffic Challan Scam Alert: ऑनलाइन स्कैमर्स लगातार ठगी नए नए तरीके निकाल रहे हैं, इस बार ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) के नाम पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बाइक या कार मालिकों को चालान का SMS भेजकर उनसे फर्जी लिंक पर क्लिक करवाया जा रहा है ताकि उनके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा सके। ऐसे मामलों में लोग अक्सर घबरा जाते हैं और बिना जांच-पड़ताल के लिंक खोल देते हैं। यही जल्दबाजी भारी पड़ सकती है।
कैसे होता है चालान वाला स्कैम?
इस फ्रॉड में लोगों को एक अनजान नंबर से SMS मिलता है जिसमें लिखा होता है आपके वाहन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। मैसेज के साथ एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक कर चालान सुलझाने या कानूनी जोखिम से बचने जैसी बातें लिखी होती हैं। यही लिंक असल में स्कैमर्स का जाल होता है।
Parivahan जैसा URL दिखाकर फंसाते हैं ठग
इस तरह के कई फर्जी SMS में URL को इस तरह बनाया जाता है कि वह सरकारी वेबसाइट जैसा दिखे। मिसाल के तौर पर मैसेज में URL में 'prairvahsan' लिखा था, जो दिखने में काफी हद तक parivahan जैसा लगता है। यही फर्क अगर समय पर न पकड़ा जाए तो लोग फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं और वहां मांगी गई जानकारी पेमेंट के जरिए ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इस नंबर से आया SMS, Truecaller पर भी दिखा अलग नाम
बताया गया कि यह SMS 9555600813 नंबर से भेजा गया था जिसमें +91 कंट्री कोड का इस्तेमाल किया गया। Truecaller पर सर्च करने पर यह प्रोफाइल 'पंडित एक ब्रांड' नाम से दिखी। ऐसे मामलों में सबसे पहले नंबर को ब्लॉक करना और रिपोर्ट करना जरूरी है।
कैसे बचें Traffic Challan Fraud से?
- अनजान नंबर से आए चालान SMS पर तुरंत भरोसा न करें।
- SMS/WhatsApp/सोशल मीडिया पर आए किसी भी लिंक को क्लिक करने से बचें।
- चालान जांचने के लिए हमेशा सरकारी वेबसाइट/ऑफिशियल पोर्टल का ही इस्तेमाल करें।
- स्कैम नंबर पर कॉल/चैट करके बहस न करें बस ब्लॉक करें।
- मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें, डिलीट कर दें।
- ठगी की आशंका हो तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
साइबर एक्सपर्ट्स क्यों बता रहे हैं इसे खतरनाक?
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'Traffic Challan' शब्द सुनते ही लोग घबरा जाते हैं। इसी घबराहट में लोग URL ठीक से पढ़े बिना लिंक खोल देते हैं। कई बार मैसेज में वाहन नंबर (vehicle number) भी लिखा रहता है, जिससे मैसेज असली लगने लगता है। लेकिन यही लापरवाही आर्थिक नुकसान करा सकती है। इस तरह की ठगी का तरीका तेजी से फैल रहा है और कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
FAQs
Q1. Traffic Challan Scam क्या है?
ट्रैफिक चालान के नाम पर फर्जी SMS भेजकर लोगों से लिंक पर क्लिक करवाना और फिर ठगी करना।
Q2. असली और नकली लिंक कैसे पहचानें?
URL को ध्यान से पढ़ें। कई बार parivahan जैसा दिखने वाला शब्द थोड़ा बदलकर लिखा होता है।
Q3. अगर लिंक क्लिक हो गया तो क्या करें?
तुरंत किसी भी जानकारी/OTP/UPI PIN को शेयर न करें और 1930 पर शिकायत करें।
Q4. चालान कहां से चेक करें?
केवल ऑफिशियल सरकारी पोर्टल/वेबसाइट से।
Q5. स्कैम नंबर का क्या करें?
तुरंत ब्लॉक और रिपोर्ट करें।