Tanya Mittal Video: ये क्या बोल गईं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, उठी बायकॉट की मांग
Tanya Mittal Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. इस हमले की देशभर में निंदा हो रही है, लेकिन इसी बीच 'मिस एशिया 2018' रह चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का एक वीडियो सामने आया, "आतंक का कोई धर्म नहीं होता" जैसा बयान दिया. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. इस विवाद ने तूल पकड़ा तो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभागों को सामने आकर यह स्पष्ट करना पड़ा कि तान्या का उनके साथ कोई आधिकारिक संबंध नहीं है.

Tanya Mittal Video: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. इस हमले की देशभर में निंदा हो रही है, लेकिन इसी बीच 'मिस एशिया 2018' रह चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का एक वीडियो(Tanya Mittal Video) सामने आया, "आतंक का कोई धर्म नहीं होता" जैसा बयान दिया. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और लोगों ने इसे हमले के प्रति असंवेदनशीलता बताते हुए तान्या पर बहिष्कार की मांग शुरू कर दी. इस विवाद ने तूल पकड़ा तो मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभागों को सामने आकर यह स्पष्ट करना पड़ा कि तान्या का उनके साथ कोई आधिकारिक संबंध नहीं है.
दरअसल, 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के जानेमाने पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश फैला दिया. हमले में कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए. जैसे ही यह खबर देशभर में फैली, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. सरकारी नेता और मंत्री इस घटना की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कर रहे हैं. आम नागरिक भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गुस्सा और दुख जाहिर कर रहे हैं.
इसी दौरान, एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने आग में घी डालने का काम किया. बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘मिस एशिया 2018’ रह चुकी तान्या मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो(Tanya Mittal Video) शेयर किया. इसी दौरान तान्या ने कहा कि “मीडिया और न्यूज में सिर्फ आतंक और आतंकियों की बात हो रही है. मेरा मानना है कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता. मेरे कुछ दोस्त पहलगाम में फँस गए थे, लेकिन कश्मीरी लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें श्रीनगर तक सुरक्षित पहुँचाया. जो उस दिन हुआ, वह गलत था, लेकिन हमे इससे सीख लेकर आगे की घटनाओं पर सोचने की जरूरत है."
विडियो जारी होते ही लोगों में दिखा गुस्सा
जैसे ही तान्या ने विडियो जारी किया वैसे ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तान्या का यह बयान लोगों को "गैर-संवेदनशील" और "गैर-जिम्मेदाराना" लगा. कई यूज़र्स ने कहा कि इस तरह की गंभीर घटनाओं पर "वीडियो कंटेंट" बनाना, संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ है. वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे "soft-terrorism justification" की कोशिश करार दिया.
MP और UP टूरिज्म ने जारी किए स्पष्टीकरण
मिली जानकारी के अनुसार तान्या मित्तल ने सवा किया था की वह MP-UP पर्यटन से जुड़ी हुई है. कुछ यूज़र्स ने यह भी आरोप लगाए कि तान्या मित्तल मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ब्रांड एंबेसडर हैं, विवाद गहराते देख, MP टूरिज्म ने अपने आधिकारिक X अकाउंट से तुरंत एक बयान जारी किया की “तान्या मित्तल का MP टूरिज्म से किसी प्रकार का कोई औपचारिक संबंध नहीं है. वह हमारी किसी भी प्रमोशनल या ब्रांड एंबेसडर भूमिका में नहीं हैं.”
उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग ने भी दिया स्पष्टीकरण
इसके बाद उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग ने भी अपना स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा “तान्या मित्तल का उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से कोई संबंध नहीं है. कृपया ऐसे दावों को नजरअंदाज़ करें.” इन बयानों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि तान्या मित्तल के किसी राज्य पर्यटन विभाग से कोई औपचारिक जुड़ाव नहीं है.
सोशल मीडिया पर चल रहा है #BoycottTanyaMittal
पहलगाम वाले वीडियो के बाद X पर #BoycottTanyaMittal ट्रेंड करने लगा. हजारों यूज़र्स ने उनके पुराने वीडियो खोज कर शेयर किए और कहा कि वह बार-बार गंभीर मुद्दों पर ध्यान खींचने के लिए विवादित बयान देती हैं. कई यूज़र्स ने कहा कि उन्हें दिए गए किसी भी सरकारी प्रोजेक्ट, टूरिज्म या अन्य सार्वजनिक मंच से हटाया जाना चाहिए. कुछ यूज़र्स ने यह भी दावा किया कि तान्या ने अपने इंस्टाग्राम और X बायो से पर्यटन विभाग से जुड़े टैग्स हटा दिए हैं.
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर और मॉडल हैं. उनका जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था. वर्तमान में वे 25 वर्ष की हैं. बता दें की तान्या का जन्म होंठ और तालु कुछ समस्या के साथ हुआ था, जिसके कारण उन्हें कई कठिन सर्जरी से गुजरना पड़ा. तान्या मित्तल ग्वालियर के ‘विद्या पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की और बाद में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में डिग्री ली. 19 वर्ष की उम्र में तान्या ने सिर्फ 500 रूपए से एक क्राफ्ट कंपनी की शुरुआत की, जिसका नाम था ‘HandMadeLove’. इस ब्रांड को उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया और देखते ही देखते एक सफल ऑनलाइन बिजनेस में बदल गया.
2018 में उन्होंने लेबनान में आयोजित ‘Miss Asia Tourism Universe’ पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 31 देशों की प्रतिभागियों को हराकर खिताब जीता. इस जीत के बाद तान्या को काफी फेमस हुयीं. इंस्टाग्राम पर तान्या का @tanyamittalofficial हैंडल है, जहां उनके 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह ज्यादातर साड़ियों में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं और धार्मिक स्थलों के दौरे करती हैं.
महाकुंभ की भगदड़ में आई थीं चर्चा में
2025 की शुरुआत में महाकुंभ में भगदड़ के दौरान भी तान्या मित्तल सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भगदड़ के बीच लोगों को मदद करते हुए दिखाई दीं. हालांकि बाद में कई लोगों ने उस वीडियो को “पब्लिसिटी स्टंट” बताया था.