एक लापरवाही और जिंदगी खत्म! 7 साल के मासूम की एयरबैग खुलने से मौत; कार की फ्रंट सीट पर बैठा था बच्चा, अचानक हुआ था ये
NPG FILE PHOTO
चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुपुर के पास बीते सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें लगभग सात साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना कार का एयरबैग खुलने से हुई। बताया जा रहा है कि, मासूम अपने माता-पिता के साथ एक किराए की कार में ड्राइवर और दो अन्य लोगों के साथ कलपक्कम से शहर की ओर जा रहा था।
तभी आगे चल रही कार के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही दूसरी कार (जिसमें बच्चा था) उससे टकरा गई और टक्कर के कारण अचानक सामने से एयरबैग खुल गया। यह एयरबैग सीधे मासूम को जा लगा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया। हालाँकि, बच्चे को कोई गंभीर चोटें तो नहीं आईं लेकिन जब उसे तिरुपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद बच्चे की पहचान पुडुपट्टिनम गांव निवासी वीरमुथु के बेटे केविन के रूप में हुई है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि, दूसरी कार के ड्राइवर (पैयनूर निवासी 48 वर्षीय सुरेश) ने इंडिकेटर नहीं जलाया था। जिसके कारण उस कार के पीछे चल रही दूसरी कार का ड्राइवर विग्नेश समय पर रुक नहीं सका और सुरेश की कार से टकरा गया।
तिरुपुर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ लापरवाही और तेज गाड़ी चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह भी बात सामने आई है कि बच्चे को कई बार आघात के कारण सदमा (शॉक) और रक्तस्राव (ब्लिडिंग) भी हुआ था।