T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने USA को 9 विकेट से हराया, होप का धमाकेदार अर्धशतक

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 के 46वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए USA क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया।

Update: 2024-06-22 07:51 GMT

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 के 46वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए USA क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि USA को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए USA की टीम 128 रनों पर सिमट गई, जिसे वेस्टइंडीज ने मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की बेहतरीन जीत

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 3 रन के कुल स्कोर पर पहली सफलता हासिल की। USA के लिए एंड्रीज गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने साझेदारी निभाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप (82*) और निकोलस पूरन (27*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

USA की बल्लेबाजी रही बेहद खराब

USA की टीम के बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। एंड्रीज गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने सर्वाधिक रन बनाए। 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और बाकी बल्लेबाज टिकने के बाद विकेट गंवाते रहे। इस कारण पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजी में चेज और रसेल का जलवा

वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एरोन जोन्स (11), कोरी एंडरसन (7), और हरमीत सिंह (0) को आउट किया। चेज ने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए। आंद्रे रसेल ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 2 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट हासिल किया।

होप का धमाकेदार अर्धशतक

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है और टी-20 विश्व कप में USA के खिलाफ पहला अर्धशतक भी है। होप ने 39 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत की है और आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाया है।

Tags:    

Similar News