Sukhdev Singh Gogamedi Murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गोगामेड़ी पर गोली चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2023-12-06 11:06 GMT

Gogamedi Murder Case: करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने गोगामेड़ी पर गोली चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में नितिन फौजी की पहली गिरफ्तारी हो गई है। नितिन हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव दौंगड़ा जाट का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस नितिन फौजी को महेंद्रगढ़ लेकर आ रही है। हालांकि, अभी तक राजस्थान पुलिस की ओर से इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

दरअसल, नितिन फौजी सेना का जवान है। वह पिछले महीने ही छुट्टी पर आया था और 9 नवंबर को अपने घर से महेंद्रगढ़ गाड़ी ठीक कराने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से उसने अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं किया है। नितिन पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। मामले की जांच के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी के रूप में की है। उनकी गिरफ्तारी पर 5-5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई।

बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड का लगातार विरोध हो रहा है। राजपूत समाज के लोग लगातार हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। इस हत्याकांड के विरोध में बुधवार को राजस्थान में बंद का ऐलान किया गया है। पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए पांच राज्यों में छापेमारी कर रही है। 

Tags:    

Similar News