मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी: इस आदमी ने लगाया था फोन; 15 पेटी की रखी डिमांड..जानें पूरा मामला
Singer Hansraj Raghuwanshi: बॉलीवुड के मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें जान से मारने की धमकी और रंगदारी की मांग की गई है।
Singer Hansraj Raghuwanshi
मुंबई। मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। इस सनसनीखेज मामले में उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा बताया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हंसराज रघुवंशी के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत के बाद सामने आया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी शख्स की पहचान राहुल कुमार नागड़े के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला है। राहुल की मुलाकात गायक हंसराज रघुवंशी से सबसे पहले 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी।
राहुल ने खुद को गायक का बहुत बड़ा प्रशंसक (फैन) बताया और धीरे-धीरे उनसे नज़दीकी बढ़ा ली। जिसके बाद राहुल गायक की निजी ज़िंदगी में भी दखल देने लगा। उसने हंसराज रघुवंशी के नाम से एक फ़र्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को उनका छोटा भाई बताने लगा। इसके आलावा साल 2023 में, राहुल बिना बुलाए गायक की शादी में भी शामिल हुआ और वहीं से उसने परिवार के सदस्यों और टीम के लोगों के मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया।
लोकप्रियता का उठाया फायदा
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, राहुल ने गायक की लोकप्रियता का फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया। साल 2024 की शुरुआत में, वह गायक का छोटा भाई बताकर प्रशंसकों से महंगे उपहार और पैसे वसूलने लगा। जब इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायतें गायक की टीम के पास आने लगीं, तो मई 2025 में हंसराज रघुवंशी ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे राहुल नाराज़ हो गया।
लॉरेंस के नाम पर फिरौती
इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने से नाराज़ राहुल ने इसके बाद गायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं। राहुल नागड़े ने गायक, उनकी पत्नी, माँ और टीम के सदस्यों को फोन और व्हाट्सएप कॉल करके धमकियाँ दीं। उसने साफ़ तौर पर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और दावा किया कि, वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की कार्रवाई
गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर, मोहाली के ज़ीरकपुर पुलिस स्टेशन में 22 अक्टूबर को आरोपी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी ने पिछले तीन सालों में पूरी योजना बनाकर गायक की लोकप्रियता का फायदा उठाया है और अब उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस खबर पर लगातर अपडेट्स जारी है।