Shri Sarveshwari Samooh: श्री सर्वेश्वरी समूह ने लगाया निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर

Shri Sarveshwari Samooh: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर एक दिवसीय “निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर” का आयोजन श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के सौजन्य से किया गया.

Update: 2024-04-03 04:42 GMT

Shri Sarveshwari Samooh: वाराणसीI विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर गंगातट, पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, अघोरेश्वर महाविभूति स्थल के पुनीत प्रांगण में एक दिवसीय “निःशुल्क न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर” का आयोजन श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के सौजन्य से किया गयाI शिविर का शुभारम्भ श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गयाI

सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक चले इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में देश के विभिन्न प्रान्तों से आए हुए कुल 127 मरीजों की चिकित्सा विशेषज्ञ न्यूरोथेरेपिस्ट द्वारा की गईI शिविर का लाभ लेने के लिए शिशु से लेकर किशोर वय तक के मरीज अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ आये थेI शिविर में जो बच्चे जन्म से दिव्यांग हैं, जो बच्चे बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते (ऑटिज्म, डाउन सिंड्रोम, सीपी) आदि का निःशुल्क इलाज किया गयाI शिविर में अपना बहुमूल्य सहयोग देने वाले चिकित्सकों में डॉ० अवनीश सिंह, डॉ० विजय प्रताप सिंह, न्यूरोथेरेपिस्ट मणिलाल विश्वकर्मा, उषा देवी विश्वकर्मा, रीना श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, नागेन्द्र मौर्या, प्रसून साही, कल्याण गुर्जर, संजय सिंह, उमेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता, स्वर्णिमा अग्निहोत्री, स्नेहा यादव, लक्ष्मीना चौहान तथा मो० समीर थेI


Tags:    

Similar News