School Love Letter Viral: क्लास 6 की दामिनी ने लिखा- आलू का भरा पराठा, पानी से भरी ग्लास, अमन तेरी याद में भूख लगे ना प्यास।, देखें वायरल वीडियो
School Love Letter Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, शरारती स्टूडेंट्स और मास्टरजी के रिएक्शन ने सबको हंसाया
School Love Letter Viral: नई दिल्ली। स्कूल लाइफ में क्रश और लव लेटर की कहानियां आम होती हैं। लेकिन जब वही मासूमियत भरी हरकत क्लासरूम से निकलकर टीचर तक पहुंच जाए तो मामला चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपने क्रश अमन के लिए लिखा लव लेटर और उसकी पोल क्लासमेट ने खोल दी।
लव लेटर में लिखा – I Love You Aman, My Jaan
वीडियो में दिख रहा है कि क्लास 6 की छात्रा ने अपने क्रश को चिट्ठी लिखी। उसमें लिखा था –I Love You Aman, My Jaan. इतना ही नहीं, लड़की ने अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक मज़ेदार शायरी भी लिखी...
- आलू का भरा पराठा, पानी से भरी ग्लास,
- अमन तेरी याद में भूख लगे ना प्यास।
क्लासमेट ने किया भंडाफोड़
मामला तब बिगड़ा जब वही लेटर क्लास के एक लड़के के हाथ लग गया। लड़के ने उसे सीधा टीचर को दिखा दिया और जोर-जोर से पढ़कर सुनाने लगा।
लड़का बोला, सर, देखिए ये दामिनी ने क्या लिखा है।
टीचर ने कहा – क्या लिखा है? पढ़कर सुनाओ।
इसके बाद क्लास में ठहाकों के बीच छात्र ने पूरा लव लेटर जोर-जोर से पढ़ दिया।
देखें वायरल वीडियो
बैग में मिला मेकअप किट
इतना ही नहीं, छात्र ने मास्टरजी से कहा कि दामिनी मेकअप का सामान भी स्कूल लेकर आती है। फिर उसने लड़की के बैग से मेकअप किट निकालकर टीचर को दिखा दिया। ये देखकर मास्टरजी दंग रह गए।
सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे मज़ेदार और स्कूल क्रश की असली कहानी बता रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, हमारे जमाने में भी लव लेटर होते थे, फर्क सिर्फ इतना है कि तब वायरल नहीं होते थे।
चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट ने NPG News से कहा, कच्ची उम्र में बच्चों में आकर्षण और इमोशनल एक्सप्रेशन आना सामान्य है। लेकिन पैरेंट्स और टीचर्स को चाहिए कि वे बच्चों को पॉजिटिव तरीके से गाइड करें, डांटकर नहीं।
यह वीडियो सिर्फ मज़ेदार नहीं बल्कि इस बात की याद भी दिलाता है कि स्कूल के दिनों की मासूम हरकतें आज डिजिटल दौर में कितनी जल्दी वायरल हो जाती हैं। पैरेंट्स और टीचर्स के लिए यह संदेश भी है कि बच्चों को भावनात्मक शिक्षा और सही दिशा देना पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है।