Han Jong Hee Death: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-सीईओ हान जोंग-ही का कार्डियक अरेस्ट से मौत, कंपनी को लगा झटका!
Han Jong Hee Death: दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज मंगलवार को एक दुखद खबर साझा की। कंपनी के को-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (को-सीईओ) हान जोंग-ही का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण निधन हो गया।
Han Jong Hee Death: दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज मंगलवार को एक दुखद खबर साझा की। कंपनी के को-चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (को-सीईओ) हान जोंग-ही का कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) के कारण निधन हो गया। 63 वर्षीय हान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइसेज डिविजन की कमान संभाल रहे थे, जबकि दूसरे को-सीईओ जून यंग-ह्यून चिप बिजनेस की जिम्मेदारी देखते हैं।
सैमसंग के लिए मुश्किल वक्त
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हान की जगह अभी कोई नया नाम तय नहीं किया गया है। मंगलवार सुबह सैमसंग के शेयरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन पिछले कुछ समय से कंपनी की कमाई और शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड मेमोरी चिप्स के क्षेत्र में सैमसंग अपने प्रतिस्पर्धी SK Hynix से पीछे चल रही है। SK Hynix की HBM चिप्स AI प्रोजेक्ट्स में Nvidia जैसी कंपनियों की पसंद बनी हुई हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग ने अपनी बादशाहत एप्पल को गंवा दी है।
हान का 40 साल का सफर
हान जोंग-ही का सैमसंग के साथ 40 साल का लंबा रिश्ता था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी बिजनेस से की थी और धीरे-धीरे कंपनी में अहम भूमिकाएं निभाईं। 2022 में वह वाइस चेयरमैन और को-सीईओ बने थे। हान सैमसंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का भी हिस्सा थे। उनकी अगुवाई में सैमसंग का टीवी बिजनेस दुनिया भर में नंबर वन बना, लेकिन हाल के वर्षों में AI और चिप टेक्नोलॉजी में कंपनी पिछड़ गई।
हान के निधन के बाद अब जून यंग-ह्यून अकेले सैमसंग की कमान संभाल सकते हैं। कंपनी को AI चिप्स में SK Hynix और TSMC जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संभावित टैरिफ और ट्रेड अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है। सैमसंग के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, और हान का जाना इसे और जटिल बना सकता है।