Salman Khan House Firing Case Update: शूटर्स को पकड़ने के लिए भक्त बनकर मंदिर पहुंची थी पुलिस, बताया कैसे दोनों को धर दबोचा

Salman Khan House Firing Case Update: Police had reached the temple posing as devotees to catch the shooters, told how they caught both of them

Update: 2024-04-17 06:14 GMT

Salman Khan House Firing Case Update: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) के घर पर 14 अप्रैल की सुबह हुई चार-पांच राउंड फायरिंग केस (firing case) में दोनों आरोपी शूटर्स को पुलिस (Police) ने गुजरात के भुज से अरेस्ट कर लिया। उन्हें कोर्ट में मंगलवार 16 अप्रैल को पेश किया गया और उसके बाद 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया। मुंबई क्राइम ब्रांच की दर्जनों टीम ने उन शूटर्स को कैसे पकड़ा, अब इसका खुलासा किया गया है।

आरोपी शूटर्स सागर और विक्की गुप्ता को भुज में माता के मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम मंदिर में भक्त के रूप में पहुंची थीं। उन्होंने इस बात का अंदाजा नहीं होने दिया कि वह पुलिस हैं और गोलीबारी करने वाले उन शूटर्स को दबोचने आए हैं। पुलिस ने बताया कि जब टीम वहां गई तो दोनों मंदिर के एक कोने में सो रहे थे।

वहीं, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों का लक्ष्य सलमान खान को मारना था। एक सोर्स ने CNN-न्यूज 18 को बताया था कि क्राइम ब्रांच ने अपने मुखबिरों के नेटवर्क को अलर्ट कर दिया और दोनों के फोन को ट्रैक करना शुरू कर दिया, जो ऑन थे। इससे पता चला कि वो गुजरात के कच्छ जिले में हैं। एक टीम मुंबई से राजकोट फ्लाइट से गई और फिर 350 किलोमीटर सड़क के जरिए कच्छ पहुंची।

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम जब टीम पहुंची तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद कच्छ के प्रसिद्ध मंदिर मतनोमध मंदिर पहुंची। वहां, उनको पकड़ा और फिर सुबह 8.55 की फ्लाइट लेकर मुंबई लाया गया। वहीं, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने बताया, ‘हमने मामले को गंभीरता से लिया और क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया। उसके बाद फौरन 10 टीमें बनाई गईं। हमें जल्द ही सुराग मिलते गए, जिससे टीम भुज गई। वहां, स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्धों को पकड़ लिया।अब उन्हें 25 अप्रैल तक क्राइम ब्रांच की रिमांड में दे दिया गया।।’

Tags:    

Similar News