Mohan Bhagwat Apeal Hindu: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दुओं से की ये अपील
Mohan Bhagwat Apeal Hindu: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भौतिकतावाद, साम्यवाद और पूंजीवाद से ठोकर खाई दुनिया को भारत खुशी और संतुष्टि की राह दिखाएगा...
Mohan Bhagwat Apeal Hindu: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भौतिकतावाद, साम्यवाद और पूंजीवाद से ठोकर खाई दुनिया को भारत खुशी और संतुष्टि की राह दिखाएगा.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित तीसरे विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भागवत ने हिंदुओं से अन्य हिंदुओं और दुनिया से भी जुड़ने की अपील की है.
इस सम्मेलन में उन्होंने दुनिया भर से आए तमाम विचारकों, कार्यकर्ताओं, नेताओं समेत उद्यमियों को संबोधित किया है.
भागवत ने क्या कहा?
आरएसएस के सरसंघचालक ने बैंकॉक में कहा कि कोरोना महामारी के बाद दुनिया ने महसूस किया और सर्वसम्मति से मान रही है कि भारत उसे खुशी और संतुष्टि की राह दिखाएगा.
उनके अनुसार, 'दुनिया आज भटक रही है. दो हज़ार सालों तक खुशी, और शांति पाने के लिए इसने कई तरह के प्रयोग किए. उसने भौतिकतावाद, साम्यवाद और पूंजीवाद को अपनाया. उन्होंने कई तरह के धर्म अपनाए. उन्हें भौतिक समृद्धि तो मिली, लेकिन संतुष्टि नहीं मिली.'
भागवत ने आगे कहा कि 'कोविड के बाद दुनिया की सोच बदलने लगी. शायद उनकी सर्वसम्मत सोच ये रही है कि भारत रास्ता दिखलाएगा.'