Ramoji Rao Death News: रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, हैदराबाद के अस्पताल में थे भर्ती
Ramoji Rao Death News: मीडिया जगत से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया.
Ramoji Rao Death
Ramoji Rao Death News: हैदराबाद। मीडिया जगत से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है. ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव (Ramoji Rao) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. 5 जून को रामोजी राव को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में थे भर्ती
जानकारी के मुताबिक़, रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वो ह्रदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. 5 जून को हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के बाद रामोजी राव को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3:45 बजे उनका निधन हो गया. रामोजी राव के पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा. जहाँ सब अंतिम श्रद्धांजलि देंगे.
कौन है रामजी राव
रामजी राव का असली नाम चेरूकुरी रामोजी राव था. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेडापरुपुडी गांव में श्री चेरुकुरी वेंकट सुबामा और चेरुकुरी वेंकट सुब्बैया के घर हुआ था.उन्होंने मीडिया और फिल्मों की दुनिया में खूब नाम कमाया. वे मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे. रामोजी राव ने दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की. जो हैदराबाद के पास नल्गोंडा मार्ग में अब्दुल्लापुरमेट में स्थित है. साथ ही रामोजी ने ईटीवी नेटवर्क, मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ़ होटल्स और ईनाडू तेलुगु अखबार की नींव रखी.
पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित
सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. साल 2016 में उनको पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामोजी राव की संपत्ति 4.7 अरब डॉलर से भी ज्यादा है. जो भारतीय रुपए में 41,706 करोड़ है.