Rajasthan News: सूर्य सप्तमी पर विवाद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा "मुस्लिम बच्चे न करें सूर्य नमस्कार"

Rajasthan News: राज्य सरकार के निर्देश पर हो रहे सूर्य नमस्कार को लेकर राजस्थान में विवाद छिड़ गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे हैं.

Update: 2024-02-14 03:41 GMT

Rajasthan News: 15 फरवरी को देशभर में सूर्य सप्तमी मनाया जा जायेगा. राजस्थान की भाजपा सरकार ने सूर्य सप्तमी के दिन से सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने का आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के निर्देश पर हो रहे सूर्य नमस्कार को लेकर राजस्थान में विवाद छिड़ गया है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद सूर्य नमस्कार का विरोध कर रहे हैं. मंगलवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने राजस्थान सरकार से स्कूलों में सूर्य नमस्कार अभ्यास करवाने से संबंधित आदेश को तत्काल वापस लेने को कहा है.

मुस्लिम समुदाय सूर्य नमस्कार का करें बहिष्कार

जानकारी के मुताबिक़, राजस्थान की भाजपा सरकार ने 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के दिन से सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने का आदेश जारी किया है. जिसे लेकर जमीयत ने राज्यभर के मुस्लिम समुदाय से सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. जमीयत ने इस मामले को राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है, जिस पर 14 फरवरी को सुनवाई होगी. जिसकी अगली सुनवाई बुधवार यानी आज होगी होगी. संगठन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर छात्रों को स्कूल न भेजें और समारोह का बहिष्कार करें.

इस्लाम धर्म में नहीं स्वीकार  

जमीयत के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खत्री ने कहा " बहुसंख्यक हिंदू समाज में सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है. इस अभ्यास में छंद और प्रणामासन, अष्टांग नमस्कार आदि जैसी क्रियाएं पूजा का एक रूप हैं और इस्लाम धर्म में अल्लाह के अलावा किसी और की पूजा करना अस्वीकार्य है. मुस्लिम समुदाय के लिए इसे किसी भी रूप या स्थिति में स्वीकार करना संभव नहीं है. यह कार्यक्रम देश के लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाएगा और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास' के नारे पर सवालिया निशान लगाएगा" 


Full View


Tags:    

Similar News