Rajasthan News: ACB का छापा: लोक सेवा आयोग के सदस्‍य के घर एंटी करप्‍शनू ब्‍यूरो की टीम ने बोला धावा

Rajasthan News: भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने वाली राज्‍य सरकार की एजेंसी एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) ने लोक सेवा आयोग के एक सदस्‍य के घर छापा मारा है। एसीबी ने जिस पीएससी सदस्‍य के यहां दबिश दी है उनके पति पूर्व आईएएस हैं।

Update: 2024-03-13 08:27 GMT

Rajasthan News: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

अजमेर से बड़ी खबर आ रही है। एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की सदस्‍य संगीता आर्या के घर पर छापा मार कार्यवाही कर रही है। जयपुर से पहुंची एसीबी की टीम ने आज तड़के आर्या के घर पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। एसीबी यह कार्यवाही किस मामले में कर रही है अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।

वहीं, सूत्रों के अनुसार तलाशी अभियान के बीच एसीबी की टीम ने आर्या से करीब 2 घंटे पूछताछ की है। बताते चलें कि संगीता आर्या निरंजन आर्या की पत्‍नी हैं। निरंजन आर्या पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मुख्‍य सचिव के पद पर काम कर चुके हैं। वहीं, उनकी पत्‍नी और पीएससी मेम्‍बर संगीता आर्या के बारे में बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन वे हार गई थीं।

Tags:    

Similar News