Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, 93.03 फीसदी बच्चे पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Rajasthan Board 10th Result 2024:राजस्थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये से रिजल्ट की घोषणा की है.

Update: 2024-05-29 11:44 GMT

Rajasthan Board 10th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 10वीं कक्षा के स्टूडेंट का इंतज़ार अब खत्‍म हो गया है. आज यानी 29 मई 2024 को राजस्थान  माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये से रिजल्ट की घोषणा की है. 

इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में  93.03 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जिसमे से लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी है. इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. बता दें 10वीं की परीक्षा में 10,39,895 छात्र शामिल हुए थे. 

कैसा रहा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

  • पंजीकृत छात्रों की संख्या: 10,60,751
  • उपस्थित छात्रों की संख्या: 10,39,895
  • कूल पास प्रतिशत: 93.03%
  • लड़कों का पास प्रतिशत: 92.64%
  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.46%.

ऐसे चेक करें राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in या digilocker.gov.in पर जाएँ.
  • इसके बाद होमपेज पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुलकर आएगा, उस पर रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट कर दें.
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
  • रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.


Full View



Tags:    

Similar News