Raj Kumar Thapa Death: पाकिस्तानी हमले में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत, आतंकवादियों ने अधिकारी के घर को बनाया निशाना, CM बोले- वे मेरे...

Raj Kumar Thapa Death: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में गोलाबारी की. जिसमे राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा(Raj Kumar Thapa) समेत की मौत हो गयी.

Update: 2025-05-10 05:44 GMT

Raj Kumar Thapa Death

Raj Kumar Thapa Death: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हो गए हैं. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति हो गयी है. पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पार से सीमावर्ती इलाकों में हमले किये जा रहे हैं. शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में गोलाबारी की. जिसमे राजौरी के अतिरिक्त उपायुक्त राज कुमार थापा( Raj Kumar Thapa) समेत की मौत हो गयी.

 शनिवार की सुबह पाकिस्तान ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक़, शनिवार की सुबह पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हमला किए. पाकिस्तानी सेना ने गोलियां और गोले बरसाए. राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास भी हमले किये. पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा के आवास को भी निशाना बनाया. उन्होंने राज कुमार थापा के सरकारी आवास पर  तोप के गोले गिरा दिए.

आईएएस राज कुमार थापा समेत 5 की मौत  

इस हमले में राज कुमार थापा और उनके दो कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान ही राज कुमार थापा की मौत हो गयी. पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी में दो और लोगों की मौत हुई है. जिनकी पहचान दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) के रूप में हुई है. जबकि तीन अन्य घायल हो गए. वहीँ पुंछ जिले 55 वर्षीय महिला रशीदा बी और जम्मू में अशोक कुमार उर्फ ​​शौकी की भी मौत हो गई. 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुःख जताया

राज कुमार थापा की मौत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुःख जताया है, उन्होंने एक्स पर कहा, राजौरी से दुखद समाचार! हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थप्पा की मौत हो गई. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

Tags:    

Similar News