Railway Reservation Chart New Rule : यात्रियों को बड़ी राहत : अब घंटों पहले पता चल जाएगा टिकट कन्फर्म है या नहीं, रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम

Railway Reservation Chart New Rule : भारतीय रेलवे ने सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक बड़ा और सुविधाजनक बदलाव किया है।

Update: 2025-12-19 06:23 GMT

Railway Reservation Chart New Rule : यात्रियों को बड़ी राहत : अब घंटों पहले पता चल जाएगा टिकट कन्फर्म है या नहीं, रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम

Railway Reservation Chart New Rule : नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक बड़ा और सुविधाजनक बदलाव किया है। अक्सर यात्री इस बात को लेकर परेशान रहते थे कि उनकी वेटिंग (Waiting) या आरएसी (RAC) टिकट आखिरी समय में कन्फर्म होगी या नहीं। यात्रियों की इसी टेंशन को खत्म करने के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने के समय में ऐतिहासिक बदलाव किया है। अब यात्रियों को स्टेशन पहुंचने से काफी पहले ही अपनी सीट की सही स्थिति पता चल जाएगी।

Railway Reservation Chart New Rule : क्या है नया नियम?

रेलवे की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब ट्रेनों के समय के आधार पर चार्ट तैयार करने का वक्त तय कर दिया गया है:

Railway Reservation Chart New Rule : सुबह की ट्रेनें : जिन ट्रेनों का समय सुबह 5:01 से दोपहर 2:00 बजे के बीच है, उनका पहला चार्ट अब एक दिन पहले रात 8 बजे ही जारी कर दिया जाएगा। यानी यात्री रात में ही निश्चिंत हो सकेंगे कि उन्हें कल सफर पर जाना है या नहीं।

दोपहर और शाम की ट्रेनें: दोपहर 2:01 से रात 11:59 के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए भी समय सीमा तय की गई है, ताकि यात्रियों को कम से कम 4 से 6 घंटे पहले स्टेटस मिल सके।

देर रात की ट्रेनें: आधी रात से सुबह 5 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट अब सफर शुरू होने से कम से कम 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा।

वेटिंग और RAC वालों की चांदी

इस फैसले का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिनका टिकट वेटिंग में रहता है। पहले चार्ट स्टेशन छोड़ने के कुछ समय पहले बनता था, जिससे यात्रियों को अंतिम समय तक भाग-दौड़ करनी पड़ती थी। अब समय रहते स्टेटस पता चलने से यात्री अपना वैकल्पिक इंतजाम (Alternative Arrangement) कर सकेंगे या टिकट कैंसिल कराकर रिफंड ले सकेंगे। इससे समय और पैसा दोनों बचेगा।

डिजिटल बुकिंग का जलवा

रेलवे ने आंकड़ों के जरिए बताया कि अब 87% से ज्यादा लोग काउंटर के बजाय IRCTC ऐप या वेबसाइट से ई-टिकट बुक कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ही रेलवे अपने सिस्टम को और ज्यादा 'पैसेंजर फ्रेंडली' बना रहा है।

यात्रियों के लिए सलाह

अब अपनी यात्रा की प्लानिंग करते समय केवल पीएनआर (PNR) स्टेटस ही नहीं, बल्कि नए चार्ट टाइमिंग का भी ध्यान रखें। सफर से पहले रेलवे के इस नए टाइम-टेबल के अनुसार अपना स्टेटस चेक करें ताकि आखिरी वक्त की हड़बड़ी से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News