Dehradun News : देहरादून में पीडब्ल्यूडी सचिव ने ग्राउंड पर लिया सड़कों का जायजा

Dehradun News : अगर मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड की सड़कें चकाचक नज़र आएंगी। ग्लोबल समिट-2023 से पहले सड़कों की सेहत सुधारने को लेकर महकमा संजीदा नजर आ रहा है...

Update: 2023-08-30 15:58 GMT

Dehradun News 

Dehradun News : अगर मौसम ने साथ दिया तो जल्द ही देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड की सड़कें चकाचक नज़र आएंगी। ग्लोबल समिट-2023 से पहले सड़कों की सेहत सुधारने को लेकर महकमा संजीदा नजर आ रहा है। खुद पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे सड़कों पर उतरकर जायजा ले रहे हैं।

बुधवार को पीडब्ल्यूडी सचिव ने ग्राउंड जीरो पर दून की कई सड़कों के मौजूदा हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 15 दिसंबर तक सड़कों की स्थिति सुधारने का लक्ष्य जिम्मेदार अधिकारियों को दिया।

सचिव ने दिलाराम चौक से राजभवन तिराहा - कैनाल रोड - किशन नगर - बल्लूपुर चौक समेत मंडी - आईएसबीटी - कारगी - लाल पुल - सहारनपुर चौक - प्रिंस चौक - सुभाष रोड - सर्वे चौक - सहस्त्रधारा - किरसाली चौक और कैनाल रोड पर सड़कों की स्थिति जांची।

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर मौसम ठीक रहा तो जल्द ही दून समेत पूरे प्रदेश की सड़के गड्ढामुक्त नजर आएंगी। जिसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News